जयसिंहपुर अस्पताल में इस साल खर्च होंगे अठारह लाख तैंतीस हजार

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

03 दिसंबर 2023

 

जयसिंहपुर अस्पताल में 15 दिन के भीतर ब्लट टेस्ट शुरू हो जाएंगे। यहां आधुनिक मशीनों से लैस क्रस्ना लैब शुरू हो जाएगी, जो 24 घंटे खुली रहेगी। इससेे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। यह बात रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक यादविंद्र गोमा ने कही।

इस दौरान पिछले वर्ष के बजट को अनुमोदित किया गया। अगले वर्ष के लिए एक जनरेटर खरीदने, स्टाफ क्वार्टर के पास ओवर हेड टैंक व बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश दिए। रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष एसडीएम अपराजिता चंदेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में गोमा ने पिछली सरकार के समय हुए कार्यों की समीक्षा की। अस्पताल के एमओ डॉ. राहुल धीमान ने वर्ष 2022-23 के लिए 18 लाख 33 हजार का बजट पेश किया। डॉ. राहुल ने बताया कि पिछले बजट में से 30 नवंबर तक चार लाख 55 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं। आरकेएस ने जयसिंहपुर अस्पताल परिसर में बनी दवाई की दुकान को सुचारु रूप से चलाने के लिए जल्द से जल्द नए टेंडर करवाने की बात भी कही।

भाजपा राज में जल्दबाजी में आधे अधूरे भवनों के उद्घाटन कर दिए गए। जयसिंहपुर उपमंडल अस्पताल भवन अभी बनकर तैयार हुआ है और उसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऑनलाइन कर दिया था। लेकिन इसमें अभी तक बिजली का ट्रांसफार्मर तक नहीं लग पाया है और ना ही इसमें अभी तक फर्नीचर उपलब्ध है। ऐसे कामों पर मुख्यमंत्री कार्यालय समीक्षा कर रहा है। गोमा ने अधिकारियों एवं अस्पताल के कर्मचारियों को दो टूक कहा कि जयसिंहपुर के अस्पताल में किसी भी अनियमितता को सहन नहीं किया जाएगा। इसके जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने विधायक निधि से दस लाख रुपये देने की की भी घोषणा की।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news