जरोट में एक घर से अवैध शराब हुई बरामद

#खबर अभी कांगड़ा ब्यूरो*

10 जनवरी 2023

 

नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के अंतर्गत पंचायत जरोट में एक घर से अवैध शराब बरामद हुई है।  सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव सन्धा निवासी असलम पुत्र प्रवीण कुमार के घर से देसी शराब की 36 बोतलें, 17 लीटर लाहन और 600 लीटर कच्ची शराब बरामद की।  एएसपी नूरपुर मदन कुमार ने कहा कि आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

#खबर अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news