जलोड़ी दर्रा होकर गुजरने वाला औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 बस सेवा के लिए हुआ बहाल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

26 फरवरी 2023

जलोड़ी दर्रा होकर गुजरने वाला औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 बस सेवा के लिए बहाल हो गया है। एचआरटीसी कुल्लू के अड्डा प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि बर्फबारी से बंद पड़ा जलोड़ी दर्रा शनिवार को 59 दिन बाद बहाल होने से कुल्लू से बागीपुल रूट के अलावा रामपुर, दलाश के लिए बसों का संचालन शुरू हुआ।

इससे बाह्य सराज की 69 पंचायतों की 1.25 लाख आबादी के साथ रामपुर, स्पीति, शिमला, किन्नौर और करसोग क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है। 29 दिसंबर 2022 को हुई बर्फबारी के बाद जलोड़ी दर्रा बस सेवा के लिए बंद हो गया था।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news