जल्द मिलेगा सोलन वासियों को नया तोहफा, जल्द मिलेंगे 2 साल के प्रॉपर्टी टैक्स के पेंडिग बिल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

24 अप्रैल 2024

नगर निगम सोलन जल्द ही शहर वासियों को एक नया तोहफा देने जा रही है बीते दो सालों से प्रॉपर्टी टैक्स के बिल नहीं आ रहे थे परंतु जल्द ही अब शहर वासियों को वह बिल भी मिलने जा रहे हैं यह जानकारी निगम आयुक्त एकता ने दी उनका उनका कहना है कि पहले शहर वासियों को 5% के हिसाब से प्रॉपर्टी टैक्स का बिल दिया जाता था और अधिकतर लोगों के पास तो एरिया ज्यादा था परंतु बिल काम आता था और कुछ तो ऐसे भी जगह थी जिनका प्रॉपर्टी टैक्स जमा ही नहीं होता था।

सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार यूनिट एरिया मेथड से अब बिल शहर वासियों को दिए जाएंगे। इसकी चिंता अब शहर वासियों को भी सताने लगी है परंतु निगम ने इसका भी समाधान निकाल लिया है निगम आयुक्त का कहना है कि शहर का पूरा सर्वे हो चुका है और साढ़े 12हजार प्रॉपर्टीयों का बिल अब जल जनरेट कर दिया जाएगा और शहर वासियों पर अतिरिक्त भोजन पड़े उसके लिए वह इंस्टॉलमेंट में भी बिल जमा कर पाएंगे।

Share the news