
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
26 नवम्बर 2024
जलरक्षक प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगो को लेकर ज्ञापन भेजा। जिसमें जल रक्षकों ने प्रदेश सरकार से नियमितिकरण को लेकर पॉलिसी में संशोधन करने की मांग उठाई ।जल रक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष रूप लाल ने बताया कि प्रदेशभर में छह हजार के करीब जलरक्षक पंचायतों में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने मात्र 500 रुपए वेतन बढ़ाया है।
जलरक्षकों का कहना है कि उन्हें पांच हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जल रक्षक बिना अनुबंध पर आए ही सेवानिवृत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 12 साल सेवाएं देने के बाद जल रक्षकों को अनुबंध पर लाया जाता है। जल रक्षकों ने सरकार से मांग की है कि उनकी पॉलिसी में संशोधन करके उन्हें नियमित किया जाए।





