
शिमला : हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के कारण बंद पड़ीं 12,281 जल आपूर्ति योजनाओं में से 12,007 बहाल हो गई हैं। प्रदेश में जलापूर्ति योजनाओं को 925.85 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग के कर्मचारी दिन-रात फील्ड में रहकर प्रभावित क्षेत्रों में आमजन को राहत पहुंचा रहे हैं और मूलभूत सुविधाओं की बहाली में जुटे हुए हैं। भारी बारिश के कारण प्रदेश में कुल 12,281 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं, लेकिन लोगों की सुविधा के लिए विभाग ने अविलंब इनमें से 12,007 योजनाओं को क्रियाशील किया है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि जलापूर्ति और सीवरेज योजनाओं की बहाली सरकार की प्राथमिकता शामिल है। उन्होंने कहा कि विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि बहाली के कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रही है और सभी प्रभावित योजनाओं को शीघ्र स्थायी रूप से बहाल किया जाएगा।





