
#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*
16 जनवरी 2023
सुंदरनगर के रहने वाले पहलवान जितेंद्र चौहान ने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। यह प्रतियोगिता 12 से 15 जनवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी। जितेंद्र चौहान ने फ्री स्टाइल कुश्ती में 97 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है ।
जितेंद्र चौहान वर्तमान में राजकीय उच्च विद्यालय डुमैहर तहसील सुन्नी जिला शिमला अंग्रेजी के लेक्चर पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पहलवान जितेंद्र ने 97 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर आपने क्षेत्र के साथ हिमाचल प्रदेश का नाम बढ़ाया है।
इससे पहले भी जितेंद्र ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है और प्रदेश व देश के लिए कई पदक जीते हैं। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष की 20 टीमों ने भाग लिया था जिनमें हिमाचल प्रदेश की तरफ से इस पहलवान ने मान सम्मान बढ़ाया है
#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*





