
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
7 सितंबर 2023
रिलायंस जियो हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीटूशन्स में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं को लॉन्च करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीटूशन्स में जियो यूजर्स को आज से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का अनुभव लेने के लिए जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
जियो का 5जी नेटवर्क कैंपस के सभी ब्लॉकों, विभागों, हॉल, हॉस्टल, खाने-पीने की जगहों, क्लास रूम, फन जोन्स, खेल सुविधाओं, ट्रेनिंग सेंटर्स, आरएंडडी सेंटर्स, मेडिकल सेटअप और मार्केट्स आदि सहित इंस्टीट्यूट के हर एरिया और हर कोने को कवर करता है। स्टाफ सदस्यों के अलावा 3,000 से अधिक छात्रों को जियो की ट्रू 5जी नेटवर्क से लाभ होगा।

इस अवसर पर जियो के प्रवक्ता ने कहा कि “हम हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीटूशन्स में जियो की ट्रू 5जी सेवाओं को शुरू करने पर उत्साहित और गर्व महसूस कर रहे हैं, जो युवाओं का एक प्रमुख सेंटर है। जियो हिमाचल में यूजर्स, ख़ास कर नौजवानों के लिए सबसे पसंदीदा ऑपरेटर और टेक्नोलॉजी ब्रांड है, और यह लॉन्च हिमाचल के लोगों , ख़ास कर नौजवानों के प्रति जियो की निरंतर प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इसके साथ ही हम जल्द ही पूरे प्रदेश में अपनी 5जी सेवाओं का विस्तार करेंगे।”
हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री रजनीश बंसल ने कहा, “जियो ट्रू 5जी सेवाओं को हमारे संस्थानों के परिसर में शुरू किए जाने से यहां पढ़ने वाले छात्रों को फायदा होगा क्योंकि अब उन्हें क्रांतिकारी जियो 5जी तकनीक की सुविधा मिलेगी।” यह उन्हें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), वर्चुअल रियलिटी, गेमिंग, ऑटोमेशन, ई-गवर्नेंस, हेल्थकेयर, IT और ITes और अन्य उभरते क्षेत्रों में सीखने और अनुसंधान के असंख्य अवसरों से लैस करेगी।

इंटरैक्टिव सत्र में छात्रों और शिक्षकों ने 5जी तकनीक से अपेक्षित विकिरण खतरों के बारे में पूछताछ की। जियो इंजीनियरों ने दर्शकों को सुनिश्चित किया कि मोबाइल टावरों के विकिरण को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जो सेवा प्रदाताओं को विकिरण को अनुमेय सीमा के तहत रखने का निर्देश देता है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





