जिला अस्पताल में लोगों को एमडी मेडिसिन और रेडियोलॉजिस्ट की मिलेंगी सेवाएं : अनुराग ठाकुर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 मार्च 2023

बिलासपुर में जिला अस्पताल में पिछले दो साल से एमडी मेडिसिन का पद खाली चल रहा है। करीब आठ माह से रेडियोलॉजिस्ट भी नहीं है। जिस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर जिला अस्पताल में ही लोगों को विशेषज्ञों की सुविधाएं नहीं मिल रही है तो यह चिंता का विषय है। केंद्रीय मंत्री ने दिशा की बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर विशेषज्ञ न हो तो मेडिकल अधिकारी से काम चल सकता है लेकिन जिला अस्पताल में यह नहीं हो सकता है। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक को आदेश दिए किए वह इस मसले पर स्वास्थ्य सचिव को डीओ नोट भेजें और जिला अस्पताल में दोनों विशेषज्ञों की नियुक्ति अति शीघ्र करवाएं।  रेडियोलॉजिस्ट न होने से लोगों को होने वाले आर्थिक नुकसान से भी शासन-प्रशासन को अवगत करवा रहा है।

पिछले दो साल से जिले की चार लाख की आबादी को जिला अस्पताल में ही मेडिसिन विशेषज्ञ की सुविधा नहीं मिल रही है। मंगलवार के अंक में भी खबर प्रकाशित की गई थी कि जिले में सर्दी जुकाम के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन मेडिसिन विशेषज्ञ के अभाव में मरीजों को एम्स का रुख करना पड़ रहा है। वहीं, मंगलवार को ही आयोजित दिशा की बैठक में केंद्रीय मंत्री ने इस पर कार्रवाई की है। उम्मीद है कि जल्द ही जिला अस्पताल में लोगों को एमडी मेडिसिन और रेडियोलॉजिस्ट की सेवाएं मिलेंगी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news