
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*
2 सितंबर 2024

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के किसान और बागवानों में धीरे-धीरे कागजी नींबू का ओर रुझान बढ़ रहा है। इस बरसात में अभी तक उद्यान विभाग की सरकारी नर्सरियों से 13,173 कागजी नींबू के पौधे बिक चुके हैं। इसके अलावा कलमी नींबू के 400 और नींबू की अन्य किस्मों के 575 पौधे बिके हैं। वहीं गलगल के 1886 पौधे किसानों ने खरीदे हैं। जिलेभर में दूसरे नंबर पर फलों के राजा आम की विभिन्न किस्मों के पौधे सरकारी नर्सरियों में 11,801 और निजी नर्सरियों में 1195 बिके हैं। इसमें सबसे अधिक मांग दशहरी आम की रही है।





