#जिला कांगड़ा में 10 से 13 नवंबर तक बाधित हो सकते हैं एचआरटीसी के लोकल रूट*

#जिला कांगड़ा में 10 से 13 नवंबर तक बाधित हो सकते हैं एचआरटीसी के लोकल रूट*

Many local routes of HRTC will be stalled for four days

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

9 नवंबर 2022

धर्मशाला। जिला कांगड़ा में वीरवार से रविवार तक एचआरटीसी के लोकल रूटों पर सफर करने वाली सवारियां को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में करीब आठ से दस एचआरटीसी लोकल रूट बाधित हो सकते हैं। ऐसे में सरकारी बसों में सफर करने वाले लोगों को पहले से ही व्यवस्था करनी होगी।

12 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को अपने मतदान केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए जिला प्रशासन ने परिवहन निगम से करीब 264 बसों की मांग की है। ऐसे में जिलाभर के बस डिपो से एचआरटीसी की बसों को भेजा जाएगा। ऐसे में बड़ी संख्या में लोकल रूट बाधित रहने की संभावना है। इससे स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, सरकारी और निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होगी, जो जिले के पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, जहां मात्र एचआरटीसी की बसें ही अपनी सेवाएं दे रही हैं।

कहां से कितनी बसें जाएंगी
निर्वाचन क्षेत्र – बसें
देहरा – 21
जसवां परागपुर – 22
ज्वालामुखी – 16
फतेहपुर – 20
ज्वाली – 20
इंदौरा – 20
नूरपुर – 20
कांगड़ा – 17
नगरोटा बगवां – 18
शाहपुर – 15
धर्मशाला – 12
सुलह – 17
पालमपुर – 09
जयसिंहपुर – 18
बैजनाथ – 19
कोट
प्रशासन की ओर से हर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी टीम को ले जाने और वापस लाने के लिए एचआरटीसी बसों की मांग की गई है। ऐसे में हर विधानसभा क्षेत्र में 10 से 13 नवंबर तक करीब आठ से दस रूट बाधित हो सकते हैं। लोगों से अपील है कि आवागमन के लिए अपने स्तर पर भी व्यवस्था करने का प्रयास करें। – राजन जम्वाल, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी धर्मशाला।

Share the news