
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
31 अक्तूबर 2023
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है इस मौके पर जिला कांग्रेस सोलन द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई है जिसमें जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया,इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी ने न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी अपने काम से धाक जमाई। लोग आज भी उनके कार्यों को याद करते हैं। फिर चाहे बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना हो, भूमिहीनों को जमीन देना या महिला सशक्तिकरण। उन्होंने देश को
आगे बढाने का काम किया।
इस दौरान उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कहा कि प्रत्येक वर्ष लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारतवर्ष के लिए दिए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा,उनका भारत की आज़ादी के समय किये गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





