#जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आज मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए कार्यालय के अधीन द बिगनर्स दल द्वारा गेयटी थिएटर के खुले मंच पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।*

#जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आज मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए कार्यालय के अधीन द बिगनर्स दल द्वारा गेयटी थिएटर के खुले मंच पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।*

#खबर अभी अभी  शिमला   ब्यूरो*
शिमला,
30 सितंबर 2022

जिला निर्वाचन कार्यालय शिमला द्वारा आज मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के अधीन द बिगनर्स दल द्वारा गेयटी थिएटर के खुले मंच पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
सदस्य सचिव स्वीप गतिविधियों एवं जिला लोक संपर्क अधिकारी संजय सूद ने बताया कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। मतदान के अधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र की सुदृढ़ता के प्रति लोगों को जानकारी व जागरूकता दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन  गतिविधियों का उद्देश्य जहां मतदान के प्रति सजग करना है वही मतदान प्रक्रिया के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों के प्रति भी जानकारी प्रदान की जा रही है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिव्यांग व
बुजुर्ग मतदाताओं को चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए दिए जाने वाली सुविधाओं का उल्लेख भी नुक्कड़ नाटक में किया गया है। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी मतदाताओं को जानकारी व जागरूकता प्रदान की गई है।
मतदान प्रतिशत  बढ़ाने के लिए इन गतिविधियों को न केवल शिमला शहरी बल्कि जिला के अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित किया जाएगा।

Share the news