जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ ने की अनिश्चित कालीन कलम छोड़ हड़ताल।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 सितंबर 2023

जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ की लंबे अरसे से चली आ रही विभाग में विलय की मांग को लेकर पूरे प्रदेश भर में शनिवार को जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ ने अनिश्चितकालीन कलम छोड़ हड़ताल शुरू की है जिसमें पंचायत से लेकर उपमंडलाधीकारी कार्यालय तक के कार्य बाधित हुए हैं। जिसमे प्रदेश के 4700 कर्मचारी भाग ले रहे है वही हिमाचल की 88 ब्लॉक में यह हड़ताल की जा रही हैं

जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया की वह लंबे समय से विभाग में विलय की मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और उनकी मांगों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जारी है जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस हड़ताल में पूरे प्रदेश के 4700 कर्मचारी शामिल है अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वह कलम छोड़ो आंदोलन जारी रखेंगे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news