
ख़बर अभी अभी मंडी ब्यूरो
11 जून 2024
8-9 जून को जिला मंडी के सुंदरनगर में स्टेट कुराश प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे हिमाचल कके 9 जिलों ने भाग लिया,जिसमें जिला सोलन ने प्रथम स्थान प्राप्त किय। हिमाचल स्टेट कुराश के जनरल सेकटरी- इंटर-नेशनल कोच रेफरी श्री वीरेंदर धौल्टा ने बताया किइस बार राष्ट्रिय प्रतियोगिता तमिलनाडु में होनी तय हुई है
सोलन कुराश संघ के जनरल सेक्ट्ररी श्रीसनी लाल्टा ने जानकारी दी है कि हमारे जिला सोलन के इस प्रतियोगिता में 50 खिलाडियों ने स्टेट कुराश प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वालेखिलाडियों का चयन तमिलनाडु के लिए हुआ है।





