जिला सोलन पत्रकार संघ का जनरल हाउस संपन्न





कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, नवंबर या दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी पत्रकार संघ की क्रिकेट लीग, नए सदस्य जोड़ने को लेकर लिया निर्णय

खबर अभी अभी संवाददाता सोलन।
30 अक्टूबर 25
जिला सोलन पत्रकार संघ का जनरल हाउस वीरवार को सोलन में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने की, जबकि संचालन महासचिव अश्विनी शर्मा ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे और संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक के आरंभ में महासचिव अश्विनी शर्मा ने पिछले छह महीनों में संघ की गतिविधियों एवं लेखा-जोखा हाउस के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके बाद नए सदस्यों की सदस्यता, प्रेस क्लब भवन निर्माण, आगामी पत्रकार क्रिकेट लीग, ब्लड डोनेशन कैंप, तथा संघ का नया बैंक खाता खोलने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

संघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने कहा कि संगठन को सकारात्मक सोच और एकजुटता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब भवन निर्माण को लेकर भी प्रयास जारी हैं। उन्होंने सभी पत्रकारों का आभार जताया जिन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर संघ की मजबूती में योगदान दिया।

संघ के चीफ पैट्रन भानु वर्मा ने कहा कि जिला सोलन पत्रकार संघ एक पुराना और सक्रिय संगठन है, जिसे सभी सदस्यों के सहयोग से सींचा गया है। उन्होंने संघ की गत छह महीनों की कार्यशैली की सराहना की और सभी पत्रकारों से एकजुट होकर संगठन की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।
Share the news