
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 अगस्त 2023
बरसात के मौसम के साथ-साथ जल जनित रोगों के बढ़ने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है अगर बात करें तो जिला सोलन में भी आजकल जल जनित रोग बढ़ने लगते हैं जुलाई से लेकर अभी तक जिला सोलन में डेंगू मलेरिया के 92 मामले सामने आ चुके हैं डेंगू मलेरिया के अधिकतम मामले बॉर्डर एरिया परमाणु बद्दी नालागढ़ से ही सामने आ रहे है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग भी समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर रहा है और एहतियात बरतने की अपील भी कर रहा है। डेंगू बुखार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है लेकिन यह मच्छरों के संक्रमित होने के कारण बड़े पैमाने पर फैलता है। धारीदार मच्छर बारिश के मौसम में उन वस्तुओं में पनपता है जिनमें स्थिर पानी जैसे टायर, प्लास्टिक की थैलियाँ और पानी से भरे बर्तन आदि हो सकते हैं, जो लक्षणों को जन्म देते हैं।
जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित रंजन तलवार का कहना है कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है और बरसात के मौसम में इन बीमारियों का बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है जिसमें एहतियात बरतने की आवश्यकता होती है उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि अपने घरों के आगे पानी इकट्ठा ना होने दे और घर पर लगी पानी की टंकी को हमेशा ढक कर ही रखें ताकि डेंगू का मच्छर ना पनप सके।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





