जिला सोलन व मार्शल मनी मनमोहन शर्मा, निवासी जाड़ली, जिला सोलन के पिट्ठू बैग से 5 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की गई है

 

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

दिनांक 5  सितंबर 2022

 

दिनांक 03-09-2022 को पुलिस थाना कुनिहार की टीम गश्त के दौरान सनोग में मौजूद थी तो ध्रुव तनवर, निवासी नमोल, जिला सोलन व मार्शल मनी मनमोहन शर्मा, निवासी जाड़ली, जिला सोलन के पिट्ठू बैग से 5 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की गई है। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग अधीन धारा 21, 29 ND&PS ACT में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। 

 

2.          दिनांक 03-09-2022 को जिला  पुलिस  सोलन  द्वारा  मोटर  वाहन अधिनियम  के अनुसार कुल 200 चालान किये जाकर कुल 23,000/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें drunken driving 06, Rash/ negligent/dangerous driving=06Over speeding =14,Without driving license =20, Using mobile while driving=08,Without helmet= 62, Without seat belt =06,  तथा अन्य में 78 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धूम्रपान अधिनियम के तहत कुल 05 चालान किए गए तथा 500 रु0 जुर्माना प्राप्त किया गया।

Share the news