जिला स्तरीय फाग मेले के उपलक्ष्य पर नौ से 11 मार्च तक बुशहर कार्निवल का किया जाएगा आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अप्रैल 2023

रामपुर बुशहर की संस्कृति को संजोए रखने के लिए होली पर्व के बाद होने वाले जिला स्तरीय फाग मेले के उपलक्ष्य पर नौ से 11 मार्च तक बुशहर कार्निवल का आयोजन भी किया जाएगा। बुशहर कार्निवल में बुशहर रियासत की झलक देखने को मिलेगी। यह बात शुक्रवार को रामपुर में स्पोर्ट्स, कल्चर एंड इनवायरमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सोनी ने प्रेसवार्ता में कही।

सोनी ने कहा कि इस वर्ष बुशहर कार्निवल तीन दिन तक चलेगा। इसमें लोग बुशहर रियासत सहित कुल्लू, किन्नौर और रोहड़ू क्षेत्र की संस्कृति से रूबरू होंगे और बुशहर की विविध संस्कृति की झलक देखेंगे। सोनी ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के दिशा निर्देशानुसार कार्निवल भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। वहीं, मिस्टर और मिस कार्निवल की प्रतियोगिता भी होगी। इसमें 18 से 28 वर्ष तक आयु के युवा हिस्सा ले सकेंगे। पहली बार बुशहर कार्निवल में किन्नौर और कुल्लू की विविध संस्कृति भी लोग देख पाएंगे।

 

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news