
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*
30 जून 2023
मानसून सीजन की शुरुआती बारिश ही कांगड़ा को करोड़ों रुपये की चपत लगा गई है। जिले में भारी बारिश के चलते बिजली, सड़क और पानी के महकमों को अब तक 21 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान जल शक्ति विभाग ने 16.50 करोड़ रुपये का आंका है, जबकि लोक निर्माण विभाग को चार और बिजली बोर्ड को करीब 51 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है।
जानकारी के अनुसार जिले में पिछले करीब एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश हो रही है। इस दौरान जिले के कई नदी-नाले भी उफान पर हैं। साथ ही कई स्थानों पर ल्हासे भी गिर रहे हैं। जल शक्ति विभाग पर बारिश की सबसे ज्यादा मार पड़ी है। अकेले नूरपुर सर्किल के तहत अब तक 59 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। जिन्हें जल शक्ति विभाग ने अब टेंपरेरी बेस पर पानी की सप्लाई मुहैया करवाई जा रही है। वहीं, सिंचाई से संबंधित आठ परियोजनाओं को नुकसान हुआ है। इसके अलावा धर्मशाला सर्किल के तहत 115 परियोजनाओं को नुकसान हुआ है, जिसमें अब 90 फीसदी परियोजनाओं को ठीक कर पानी की सप्लाई शुरू की जा चुकी है।
जल शक्ति विभाग धर्मशाला सर्किल के अधीक्षण अभियंता दीपक गर्ग ने बताया कि धर्मशाला सर्किल के तहत जल शक्ति विभाग को 12 करोड़ रुपये का नुकसान अब तक आंका गया है। नूरपुर सर्किल के अधीक्षण अभियंता विकास बक्सी ने बताया कि नूरपुर सर्किल में अब तक करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बिजली बोर्ड के मुख्य अभियंता अजय गौतम ने बताया कि कांगड़ा में बिजली बोर्ड को अब तक करीब 51 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*





