जी 20 को लेकर एसएससी ने जारी किया नोटिस

#खबर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो*

6 सितंबर 2023

SSC MTS Exam 2023 during G20 summit SSC issues advisory for candidates assigned Delhi-NCR exam centres

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा 2023 के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। यह नोटिस दिल्ली के उम्मीदवारों के संबंध में है जो जी20 शिखर सम्मेलन के बीच परीक्षा में शामिल होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक सूचना एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं। दरअसल 08 सितंबर 2023 को दिल्ली एनसीआर में एसएससी मल्टी-टास्किंग (एमटीएस गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) भर्ती परीक्षा 2023 आयोजित होनी है।

एसएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि जिन छात्रों का परीक्षा केंद्र 08 सितंबर 2023 को दिल्ली में है, उन्हें पहले से परीक्षा केंद्र पर कैसे पहुंचना है, इसके बारे में तैयारी करनी होगी। किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय से पहले निकलें। परीक्षा स्थल में प्रवेश के समय में किसी भी तरह की छूट या बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। 08 तारीख गुरुवार से 10 सितंबर, 2023 तक राष्ट्रीय राजधानी में G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर जिला और इसके आसपास के क्षेत्र विशेषकर नई दिल्ली में वाहनों की आवाजाही पर सामान्य प्रतिबंध लागू होगा।

इन मार्गों पर न जाएं- दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से रिंग रोड – आश्रम चौक – सराय काले खां – दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे – नोएडा लिंक रोड – पुस्ता रोड -युधिष्ठिर सेतु – आईएसबीटी कश्मीरी गेट – रिंग रोड – मजनू का टीला; और एम्स चौक – रिंग रोड – धौला कुआं – रिंग रोड – बरार स्क्वायर – नारायणा फ्लाईओवर – राजौरी गार्डन जंक्शन – रिंग रोड – पंजाबी बाग जंक्शन – रिंग रोड – आजाद पुर चौक के इन मार्गों से बचने को कहा है।

#खबर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो*

Share the news