#जी 20 देशों के सम्मेलन की दो बैठकें ठियोग के होटल ताज में हो सकती हैं *

See the source image

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 दिसंबर 2022

नई दिल्ली में बने जी 20 सचिवालय से हिमाचल प्रदेश सरकार को सूचना मिली है कि यहां पर अप्रैल के बाद दो बैठकें करवाई जा सकती हैं।

भारत में होने जा रहे जी 20 देशों के सम्मेलन की दो बैठकें ठियोग के होटल ताज में हो सकती हैं। नई दिल्ली में बने जी 20 सचिवालय से हिमाचल प्रदेश सरकार को सूचना मिली है कि यहां पर अप्रैल के बाद दो बैठकें करवाई जा सकती हैं। राजधानी शिमला से करीब 30 किलोमीटर दूर ठियोग में होटल ताज सुरक्षा और आबोहवा के नजरिये से उपयुक्त स्थान माना जा रहा है।

जी 20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के जी 20 प्रेसीडेंसी के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण कर चुके हैं। 1 दिसंबर से भारत जी 20 की अध्यक्षता करेगा। इस सम्मेलन के तहत हर राज्य में बैठकें होनी हैं। जी 20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है, जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, विश्व व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की तकरीबन दो तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है।

अभी हिमाचल प्रदेश में स्थान और बैठकों के समय तय किए जाने हैं। हालांकि, एक विकल्प ठियोग में ही दोनोें बैठकें करवाने का भी चर्चा में आया है। अभी इस बारे में अंतिम निर्णय जी 20 सचिवालय को लेना है।

Share the news