#जुब्बल के मनजीत ने पास की यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा*

 #जुब्बल के मनजीत ने पास की यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा*

मनजीत सिंह ने यूजीसी नेट जेआएफ उत्तीर्ण किया है। मनजीत ने 97.29 परसेंटाइल के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने हिमाचल प्रदेश विवि से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री भी की है।

मनजीत सिहं

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 नवंबर 2022

शिमला जिले की जुब्बल तहसील के धानसर गांव के मनजीत सिंह ने यूजीसी नेट जेआएफ उत्तीर्ण किया है। मनजीत ने 97.29 परसेंटाइल के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। मनजीत की 10वीं तक की शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से हुई है। स्नातक की डिग्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय सरस्वती नगर सावड़ा से प्राप्त की।

इसके बाद हिमाचल प्रदेश् विवि से राजनीतिक शास्त्र में मास्टर डिग्री प्राप्त की। बाद में यूजीसी, जेआरएफ नेट की तैयारी में जुट गए। इसके अतिरिक्त उन्होंने हिमाचल प्रदेश विवि से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री भी की है। माता-पिता बागवान हैं। बेटे की उपलब्धि से परिजन उत्साहित हैं। मनजीत की पंचायत उत्तराखंड की सीमा के साथ लगती है। जहां का रहन-सहन चुनौतीपूर्ण है, बावजूद मनजीत ने सफलता पाई।

Share the news