जे.यू.आई.टी. ने साउथ डकोटा माइन्‍स, यूएसए के साथ एमओयू किया

खबर अभी अभी डेस्क सोलन
( मनीष कुमार)
वाकनाघाट, 18 सितम्बर। जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (जे.यू.आई.टी.), वाकनाघाट ने साउथ डकोटा माइन्‍स, यूएसए के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के तहत Accelerated Master’s Program की शुरुआत की गई है, जिसमें विद्यार्थियों को पूर्ण शुल्क छूट और मासिक वजीफा मिलेगा।

एमओयू पर हस्ताक्षर जे.यू.आई.टी. के कुलपति प्रो. (डॉ.) राजेन्द्र कुमार शर्मा और साउथ डकोटा माइन्‍स के डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर एवं डायरेक्टर (MASON) डॉ. राजेश सानी ने किए।

इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को लगभग 18,000 अमेरिकी डॉलर की फीस छूट, प्रति माह 1100 से 1200 अमेरिकी डॉलर का वजीफा तथा बी.टेक. के आठवें सेमेस्टर से ही मास्टर प्रोजेक्ट शुरू करने का अवसर मिलेगा। विद्यार्थी केवल डेढ़ वर्ष में मास्टर डिग्री पूरी कर सकेंगे। अब तक 35 छात्र इस साझेदारी के अंतर्गत साउथ डकोटा माइन्‍स में चयनित हो चुके हैं।

इस अवसर पर डीन (रिसर्च एंड इंटरनेशनलाइजेशन) प्रो. सुधीर स्याल ने कहा कि यह पहल सीईओ मनु भास्कर गौर की रुचि और समर्थन तथा कुलपति प्रो. (डॉ.) शर्मा के मार्गदर्शन से संभव हो पाई है।

चयनित छात्रों में सोलन के कार्तिक का भी नाम शामिल है। इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, धरमपुर और बद्दी के विद्यार्थी इस विनिमय कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके हैं।

विश्वविद्यालय के सभी डीन और विभागाध्यक्ष इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम प्रदेश के छात्रों के लिए वैश्विक शिक्षा और शोध के नए अवसर उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा।
Share the news