जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा ने वित्त वर्ष 2023-24 की प्रोग्रेस रिपोर्ट को लेकर ली बैठक

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

16 अक्तूबर 2023

वित्त वर्ष 2023–2024 की छमाही की प्रोग्रेस रिपोर्ट को लेकर जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के 33 शाखा के मैनेजर्स और हेड ऑफिस के एजीएम के साथ चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने और बैंक के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार ने निजी होटल में बैठक ली। वित्त वर्ष 2023– 2024 की छमाही में बैंक का व्यवसाय संतोषजनक रहा है और इसे बेहतर करने के लिए बैंक के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की 31 मार्च 2024 तक बैंक के डिपॉजिट लोन और एनपीए को 5% करने का टारगेट दिया।

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक प्रदेश का सहकारी बैंक है जिसका कुल व्यवसाय लगभग 1900 करोड़ का है जिसमे डिपाजिट लगभग 1300 करोड़ और 600 करोड़ के लोन वितरित किए है और यह बैंक प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप ग्रामीण विकास की दिशा में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार की सभी स्कीम के अंतर्गत यह बैंक लोन वितरित करा रहा है। बैंक चेयरमैन मुकेश शर्मा ने बताया कि फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक विशेष लोन स्कीम चलाई है जिसका सभी ग्राहक और आमजन लाभ उठा सकते हैं। बैंक के ए जी एम् कुलदीप कुमार , ए जी एम राम पॉल , ए जी एम् हरीश कुमार , एल डी शर्मा , भारत भूषण आदि मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news