जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा आयोजित बैठक में 47 एजेंडा पर की गई विस्तृत चर्चा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

27 फरवरी 2024

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में 47 एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में नाबार्ड की और से बैंक का वैधानिक इंस्पेक्शन किया गया था जिसको लेकर नाबार्ड के अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया। बैंक में एनपीए ऋण धारकों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम 31 मार्च 2024 तक जारी है जिसका अधिक से अधिक ऋण धारकों को लाभ उठाना चाहिए।

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत सभी बैंक मैनेजर को निर्देश दिए गए हैं कि जिन एनपीए खातों में खाता धारकों की मृत्यु हो चुकी है या गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं उनके लिए विशेष राहत देने के लिए आगामी बैठक में ऐसे ऋण धारकों के केसेस को वन टाइम सेटलमेंट में विशेष महत्व दिया जाएगा। इस बैठक में नाबार्ड के डीजीएम संजीव कुमार, बैंक के प्रबंध निदेशक पंकज सूद, डायरेक्टर योगेश कुमार, जितेंद्र ठाकुर, हजूरा सिंह, लाज किशोर, बुध राम ठाकुर और नाबार्ड की ऑडिट टीम आदि मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news