ज्विगाटो’ का ट्रेलर जारी, हमेशा हंसते-खिलखिलाते नजर आने वाले कपिल शर्मा ट्रेलर में नजर आए मजबूर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 मार्च 2023

आज के दौर में लोगों के पास घर बैठे खाना ऑर्डर करने की सुविधा मौजूद है। एक क्लिक पर ऑर्डर और पल झपकते ही खाना दरवाजे पर हाजिर। सैंकड़ों फूड डिलीवरी एप्लिकेशन और जरूरतमंदों को लुभाने के लिए उतने ही किस्म-किस्म के ऑफर। मगर, फूड कंपनी के इन वादों के बीच डिलीवरी करने वाला किन मुसीबतों से दो-चार होता है, इसके पीछे की कहानी को कपिल शर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘ज्विगाटो’ में दिखाने जा रहे हैं। आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो

लोगों की सुविधा के लिए शुरू हुई ऑनलाइन फूड डिलीवरी की सुविधा इस प्रोफेशन के लोगों के लिए एक चुनौती बन गई है। यह बात ‘ज्विगाटो’ के ट्रेलर में बखूबी दिखाई गई है। फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी बॉय की भूमिका में हैं। ट्रेलर की शुरुआत उनके घर से होती है, जहां उनकी बेटी कहती है, ‘पापा अगर आप कस्टमर के साथ सेल्फी लेंगे न तो आपको दस रुपये एक्स्ट्रा मिलेंगे।’ हालांक, कपिल शर्मा यह कहते हुए बेटी के हाथ से फोन छीन लेते हैं, ‘जान न पहचान हम काहे लेंगे सेल्फी।’ मगर, दो बच्चे, पत्नी और बूढी मां की जिम्मेदारियों के बीच फंसा एक शख्स आखिर कुछ पैसों के लिए अजनबियों के साथ सेल्फी लेने को मजबूर होता नजर आता है। हमेशा हंसते-खिलखिलाते नजर आने वाले कपिल शर्मा ट्रेलर में मजबूर नजर आए हैं। उनके चेहरे पर घर चलाने और नौकरी बचाने की चिंता साफ नजर आई है।

फूड डिलीवरी की संख्या के आधार पर एप की रेटिंग और उस रेटिंग को बरकरार रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करने की जद्दोजहद के बीच एक व्यक्ति किस हद तक निराशा के दलदल में फंस सकता है, यह ट्रेलर में बखूबी दिखाया गया है। परिवार कोई और काम चुन लेने के लिए कहता है, तो कपिल शर्मा का जवाब होता है, ‘खाना खिलाना तो पुण्य का काम है।’ पति की मजबूरी समझ पत्नी जब आर्थिक सहारा देने के लिए काम करने निकलती है तो एक आम भारतीय की तरह डिलीवरी बॉय के रूप में कपिल शर्मा को भी आत्मग्लानि में देखा जा सकता है।
ग्राहक तक उसका ऑर्डर पहुंचाने के लिए एक डिलीवरी बॉय मौसम की मार, भीड़ और सड़कों के जाम तक न जाने किन किन परेशानियों को चीरता हुआ जाता है। अतिरिक्त चार पैसे कमाने के लिए ग्राहक के हाथ-पैर जोड़ता है और इसके लिए मजबूर करते हैं फूड कंपनी के अजीबो-गरीब ऑफर। ट्रेलर में यह बात भी दिखाई है कि ऑर्डर की गिनती डिलीवीर बॉय की साख को बनाती है। किसी दिन ऑर्डर तय संख्या से कम हुए तो सारा खेल खराब और यही होता है कपिल शर्मा के साथ। एक दिन ऑर्डर की संख्या गिरने पर मोबाइल स्क्रीन पर मैसेज दिखाई देता है, ‘आपकी रेटिंग न्यूनतम से कम है।’ एक पोस्टर पर स्लोगन दिखा नजर आता है, ‘वो मजदूर है, इसीलिए मजबूर है।’ कपिल शर्मा कहते हैं, ‘शायद वह मजबूर है, इसलिए मजदूर है।’ यह ट्रेलर की पंचिंग लाइन है।
ज्विगाटो

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news