#झंडूता सेर-तुंगड़ी-सुन्हाणी-बरठीं सड़क के गिरे डंगे चालकों के लिए भारी परेशानी का कारण *

Vipin on Twitter: "@MCManesar @MlaSatya @munishIAS Pl see photos of current  condition of road of Vipul Lavanya https://t.co/6sWlx4HFDk" / Twitter

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 नवंबर 2022

झंडूता(बिलासपुर)। झंडूता विधानसभा क्षेत्र की उपमंडल मुख्यालय की झंडूता सेर-तुंगड़ी-सुन्हाणी-बरठीं सड़क के गिरे डंगे वाहन चालकों के लिए भारी परेशानी का कारण बने हुए हैं। इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

डंगे गिरने की वजह से हर समय दुर्घटना के होने का डर लगा रहता है। लोक निर्माण विभाग समस्या से अवगत होने पर भी कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

बता दें कि झंडूता उपमंडल की सेर-तुंगड़ी-सुन्हाणी सड़क मार्ग से सैकड़ों वाहनों की आवाजाही रहती है। इस सड़क मार्ग से अधिकतर लोगों का बरठीं-घुमारवीं-बड़सर सहित हमीरपुर जाने के लिए कम दूरी तय कर सड़क मार्ग है। करीब चार किलोमीटर सड़क मार्ग पर करीब आधा दर्जन जगहों पर बरसात के मौसम में कुछ जगहों पर भूस्खलन की वजह से ल्हासे और डंगे गिर चुके हैं।
कई जगहों पर तो वाहनों के पलटने का खतरा बना रहता है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना के होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। समय पर लोक निर्माण विभाग ने डंगों का निर्माण कार्य नहीं किया तो लोगों को विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। वहीं लोक निर्माण विभाग झंडूता के कनिष्ठ अभियंता शिव कुमार ने बताया कि समस्या विभाग के ध्यान में है, लेकिन स्थानीय लोग डंगे के निर्माण में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

Share the news