
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
10 जनवरी 2023
धर्मशाला डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में मरीजों को सभी जरूरी दवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अस्पताल में आवश्यक सूची की 526 दवाइयां उपलब्ध हैं, जिन्हें रोगियों को मुफ्त दिया जाता है।
अस्पताल में हिमकेयर और आयुष्मान कार्ड धारकों को निशुल्क इलाज की सुविधा है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा के प्रधानाचार्य डॉ. भानू अवस्थी ने बताया कि सरकार की ओर से रोगियों की सहायता और सेवा के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि टांडा प्रशासन का सदैव प्रयास रहता है कि सभी व्यवस्थाएं और सुविधाएं बिना किसी रुकावट के मरीजों को उपलब्ध करवाई जाएं।
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*





