टांडा मार्ग पर 3 कट्टे, 40 गोलियां और नशीली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद, मचा हड़कंप

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 सितंबर 2023

Kangra News: 3 kattas, 40 bullets and a large consignment of drugs recovered on Tanda Marg

 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में टांडा रोड पर हथियार और नशीली दवाइयां मिली हैं। दो बैग मिलने से कांगड़ा पुलिस अलर्ट हो गई है। हथियारों की इतनी बड़ी खेप मिलने से पुलिस भी हैरान है। दो बैग पुलिस को टांडा रोड पर शिव मंदिर के साथ मिले हैं।  शिव मंदिर टांडा मेडिकल कॉलेज के करीब है। पुलिस ने दोनों बैग बरामद कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है।

डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मी रूटीन गश्त कर रहे थे। इस दौरान जब टांडा रोड पर शिव मंदिर में जल चढ़ाने गए, तो मंदिर के पीछे उन्होंने दो बैग देखे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। बैग में तीन देसी कट्टे, 40 राउंड, दो चाकू, एक खाली मैगजीन और 5250 अलपराज की गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news