
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
20 फरवरी 2023

मंगलबार से शुरू होगा पुरानी सड़क का निर्माण कार्य ।
आधुनिक तकनीक से बना है पुश पुल, बनने पर आई है 16 करोड़ की लागत ।
परवाणु – परवाणू के साथ लगते टिम्बर ट्रैल चोक से शिमला की ओर जाने बाली पुरानी सड़क का निर्माण कार्य शरू करने के लिये सोमबार सुबह पूजा अर्चना के साथ ट्रैफिक को नए निर्माणित बेले पुल पर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया ।
सोमबार सुबह नए पुल पर लगभग 8 बजे से सुंदरकांड का पाठ शुरू किया गया । पाठ के बाद पुल पर पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़ कर चंडीगढ़ की ओर से आरही कार को इस पुल से रबाना किया गया । इस अबसर पर शिमला से आये एन एच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राम आसरा खुराल , जी वी एल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंदर सिंह , इंजीनियर सचिन कुमार , अशोक कुमार , अविनाश कुमार ,संदीप कुमार ब प्रोजेक्ट के धेकेदार कंपनी मंडल इंटरप्राइजेज के कर्मचारी मौजूद रहे ।
आधिकारिक तोर पर वाहनो के लिए खोलने पर राम आसरा खुराल ने बतया की उक्त पुश पुल टकनोलोजी से बना है जिसमे एक मात्र पिलर पर इसका पूरा आधार टिका हुआ है जो इंजिनियरिंग का बेहतरीन नमूना है उक्त पुल को पूर्ण करने में काफी चुनौतीयों का सामना करना पड़ा है जिसके लिए निर्माणधीन एजेंसी ग्रिल के कर्मचारियों को भी धन्यवाद व्यक्त किया lउन्होंने आगे जानकारी दी की उक्त पुल 16 करोड़ की लागत से बना है ओर इसे तैयार करने में लगभग डेढ़ साल का समय लगा है । इस पुल के साइड में पाथ बे भी बनाया जा रहा है जिस पर लोग पैदल चल सके ।
इसमें अभी दो लाइन का प्रावधान किया गया है जिसमे अभी एक लाइन आने की और एक लाइन जाने दोनों तरफ ट्रेफिक फिलहाल इस पुल से गुजरेगा इसके साथ अभी वर्तमान में पुरानी सड़क को चोडा करने के लिए बंद कर दिया जाएगा । जिस पर लगभग दो करोड़ की लागत से दो लाइन की पुरानी सडक भी नये तरीके से बनाई जा रही है जिसको एक से दो माह के अंतराल में पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा l और जल्द इसको पूरा कर वाहनो के लिए खोल दिया जायेगा । इस अबसर पर राम आसरे ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी अधिकारियों , कर्मचारियों का धन्यबाद किया और कहा कि यह इन सभी की मेहनत का फल है कि यह प्रोजेक्ट रिकॉर्ड समय मे पूरा हुया है ।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





