
#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*
10 जुलाई 2024
प्रदेश व देश को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से सरकारें हर समय प्रयासरत है जिसके लिए पंचायत स्तर से काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर पंचायत में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है, इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर एस के शर्मा के नेतृत्व में विकास खंड कुनिहार के हाटकोट व कोठी पंचायत में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत विषय पर जागरूकता शिविरो का आयोजन किया गया। डाक्टर एस के शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरो के माध्यम से लोगों को इस बीमारी से लडने में आने वाली चुनौतियों तथा टी बी के लक्षणों के विषय में तथा इस रोग को पूर्णत: समाप्त करने में सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों बारे विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि अधिक समय तक खांसी रहने की स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपने थूक की जांच करवाएं व चिकित्सक द्वारा लिखी दवाई का ही सेवन करे। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नही है इसका इलाज संभव है और इसकी जांच तथा इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है। इस विषय पर पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियों ने भी अपने अपने विचार साझा किए। पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी हर बैठक व आम सभा में इस रोग बारे चर्चा व लोगो को जागरूक करने का निर्णय लिया गया।
इन शिविरो में लोगों से अपील की जा रही है कि सरकार की इस टी बी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम की मुहिम में अपना योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। अपने आसपास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे अधिक समय तक खांसी हो या कोई अन्य लक्षण हो तो उसे स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने के लिए प्रेरित कर उसकी सहायता करें। इस मौके पर हाटकोट पंचायत प्रधान,जगदीश अत्री,कोठी पंचायत प्रधान बलबिंदर कौर,उप प्रधान,वार्ड सदस्य व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।





