टुटू क्षेत्र में कूड़ा न उठाने पर लोगों ने किया सत्याग्रह, जमीन पर बैठकर जाहिर की नाराजगी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

15 दिसंबर 2022

टुटू क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर बुधवार को शिमला नागरिक सभा ने सत्याग्रह आंदोलन किया। शिमला नागरिक सभा के सह संयोजक विजेंद्र मेहरा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल दोपहर 2:30 बजे के करीब नगर निगम आयुक्त कार्यालय पहुंचा। यहां दफ्तर के अंदर जमीन पर बैठकर शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त को अवगत करवाया कि टुटू में कई दिनों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा। प्रतिनिधिमंडल जब जमीन पर बैठकर सत्याग्रह कर रहा था तो आयुक्त ने उन्हें यहां बैठने से मना किया। लेकिन नागरिक सभा के सह संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि यह उनका अधिकार है और अंग्रेजों के समय से चलता आया है। वह अपने हक के लिए लड़ सकते हैं।

आयुक्त कार्यालय में करीब एक घंटे तक चले सत्याग्रह आंदोलन के बाद आयुक्त आशीष कोहली ने कहा की टुटू से रोजाना कूड़ा उठाने के निर्देश सफाई कर्मियों को दे दिए हैं। विजेंद्र मेहरा ने बताया कि आयुक्त ने विजयनगर में लगने वाले डंगे के कार्य में तेजी लाने, शौचालयों में बिजली की व्यवस्था करने और बन चुकी पार्किंग को जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सचिव हेमराज चौधरी, बाबू राम, बालक राम, सोनिया सबरवाल, रामप्रकाश, राकेश, रजनी देवी, अंजना देवी, सुमन, संजीव कुमार और पवन कुमार मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news