# टैक्सी चालक की बेटी ने शास्त्री द्वितीय वर्ष की परीक्षा में किया टॉप*

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 सितंबर 2022

# टैक्सी चालक की बेटी ने शास्त्री द्वितीय वर्ष की परीक्षा में किया टॉप*

साक्षी के पिता पेशे से टैक्सी चालक हैं, जबकि माता गृहिणी हैं।  साक्षी ने बताया कि वह संस्कृत में ही कॉलेज काॅडर की लेक्चरर बनना चाहती हैं।

साक्षी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से प्राक-शास्त्री द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इसमें श्री विश्ववनाथ संस्कृत महाविद्यालय चकमोह की छात्रा साक्षी ने 400 में से 330 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। साक्षी के पिता पेशे से टैक्सी चालक हैं, जबकि माता गृहिणी हैं।  साक्षी ने बताया कि वह संस्कृत में ही कॉलेज काॅडर की लेक्चरर बनना चाहती हैं।

साक्षी बाबा बालकनाथ की नगरी शाहतलाई की रहने वाली हैं। वहीं ऋषभ शर्मा ने 318 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम पूरे प्रदेश मे रोशन किया। ऋषभ के पिता जलशक्ति विभाग में सेवारत हैं, जबकि माता गृहणी हैं। ऋषभ आगे चलकर संस्कृत में प्रोफेसर बनना चाहता है। वह बड़सर उपमंडल के दांदडू क्षेत्र का रहने वाला है।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। जिले का एकमात्र संस्कृत महाविद्यालय शास्त्री नगर में स्थित है, जो कि बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से चलाया जा रहा है। हाल ही में छात्रों-अध्यापकों के बीच काफी तकरार भी रही और अध्यापकों के खाली पदों को शीघ्र न भरने पर कॉलेज में पढने वाले छात्र-छात्राओं ने काफी संघर्ष किया।

Share the news