
#खबर अभी अभी ठियोग ब्यूरो*
29 मार्च 2024
मामले की एफआईआर 29 मार्च 2024 को यू/एस 21, 29 एनडी एंड पीएस एक्ट एचसी विनोद आई/ओ पीएस ठियोग की सूचना पर दर्ज किया गया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 28 मार्च 2024 को उन्हें और उनकी टीम को नाकाबंदी ड्यूटी पर एक विश्वसनीय सूचना मिली कि वाहन नं. HR26CG-1183 स्विफ्ट डिजायर कुफरी शिमला से फागू ठियोग की ओर आ रही थी जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे।
जिनके पास बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं हैं उस सूचना पर गाड़ी को रोककर गहनता से जांच की गई। पुलिस टीम ने उक्त वाहन से 47.34 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बिना पैकेट वाला (49.10 ग्राम चिट्टा/हेरोइन विद पैकेट) बरामद किया। जिसके व्यक्तियों की पहचान मनोज कुमार उम्र 32 साल और अनिल कुमार उम्र 41 साल के रूप में हुई है। साथ ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
#खबर अभी अभी ठियोग ब्यूरो*





