डाॅ. शांडिल तीन दिवसीय सोलन के प्रवास पर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 जुलाई 2023

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल 02, 03 तथा 04 जुलाई, 2023 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
डाॅ. शांडिल 02 जुलाई, 2023 को दोपहर 12.00 बजे सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोठों के गांव कोटी कलां में सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री 03 जुलाई, 2023 को प्रातः 11.00 बजे सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मशीवर के ग्राम सेर-चिराग में पशु औषधालय का लोकार्पण करेंगे।

डाॅ. शांडिल तदोपरांत ग्राम पंचायत मशीवर के राजकीय माध्यमिक पाठशाला रणवी बस्सी के खेल मैदान का लोकार्पण करने के उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला का दौरा करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री 04 जुलाई, 2023 को प्रातः 11.00 बजे सोलन स्थित सोलन पब्लिक स्कूल के वार्षिक अंतर विद्यालय प्रतियोगिता ‘समन्वय’ 2023 में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।
डाॅ. शांडिल तदोपरांत दोपहर 02.00 बजे खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सोलन में लम्बित विधायक एवं खनन निधि के निपटान के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news