
डा वाईएस परमार यूनिवर्सिटी नौणी को मिला नया वीसी
राज्यपाल ने डा राजेश्वर सिंह चंदेल की नियुक्ति के आदेश किए जारी
सोलन : डा.वाईएस परमार औद्यानिक एव वानिकी विश्वविद्यालय नौणी को डा.राजेश्वर सिंह चंदेल के रूप में नया उपकुलपति मिल गया है। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल नौणी यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार देर सांय डा राजेंद्र सिंह चंदेल की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। गौर रहे कि नौणी यूनिवर्सिटी में डा परमिंदर कौशल की सेवानिवृति के बाद उपकुलपति का पद रिक्त चल रहा था। इस पद के लिए करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने आवेदन किया था,लेकिन डा राजेश्वर सिंह चंदेल की शैक्षिक योग्यता तथा उच्च राजनेतिक पैठ होने के चलते उन्हें नौणी यूनिवर्सिटी में उपकुलपति के पद पर नियुक्त किया गया हैं। नियुक्ति आदेशों के अनुसार डा राजेश्वर सिंह चंदेल की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। इससे पहले डा राजेश्वर सिंह चंदेल हिमाचल प्रदेश सरकार की प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात थे।


