
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरोे*
10 फरवरी 2023
डिग्री कॉलेज सोलन को उत्कृष्ट महाविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद अब विकास कार्य के लिए एक करोड़ की राशि भी जारी हो गई है। इस राशि से कॉलेज के विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं। कॉलेज प्रशासन की ओर से विकास कार्यों को करवाने के लिए गठित कमेटी ने एक प्रस्ताव आला अधिकारियों को भेजा है। इसके तहत कॉलेज में विद्यार्थियों को संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी भाषा की मल्टीलेंग्वेज लैब की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसका निर्माण कार्य करीब पांच लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।इसके साथ कॉलेज परिसर के बैडमिंटन और बॉस्केटबॉल कोर्ट का भी विस्तारीकरण होगा। स्मार्ट कक्षा रूम और रिसोर्स सेंटर तैयार करने समेत अन्य पांच विकास कार्य शुरू होंगे।
इस योजना के माध्यम से कॉलेज के शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में न केवल व्यापक सुधार होगा बल्कि आधुनिक सुविधाओं के साथ भी कॉलेज को विकसित किया जाएगा। जिसमें शैक्षणिक उन्नतिकरण के लिए पांच लाख, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों के विस्तार और उपलब्ध सुविधाओं की मजबूती के लिए 20 लाख रुपये की राशि व्यय होगी। कॉलेज को नया रूप प्रदान करने, विभिन्न निर्माण कार्यों और उनके रखरखाव, मरम्मत सौंदर्यीकरण को 25 लाख रुपये, महाविद्यालय के सभी कार्यों का डिजिटलीकरण के लिए 30 लाख, शोध कार्यों के लिए पांच लाख तथा कॉलेज विद्यार्थियों के लिए रोजगारपरक गतिविधियों को बढ़ावा देने, रोजगार मेले आयोजित करने, कॅरिअर गाइडेंस सेल स्थापित करने व युवाओं को रोजगारपरक बनाने के तहत 5 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। वर्तमान में इस कॉलेज से 4,052 विद्यार्थी कला, विज्ञान एवं कॉमर्स संकायों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरोे*





