डीएवी विद्यालय नाहन के पाइन ग्रो इको क्लब द्वारा ओजोन दिवस पर सफाई एवं जागरूकता अभियान का आयोजन

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

16 सितंबर 2024

डीएवी विद्यालय नाहन के पाइन ग्रो इको क्लब के सदस्यों ने ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में विशेष सफाई और जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत क्लब के छात्रों ने स्थानीय रानीताल बाग में सफाई अभियान चलाया, जिसमें सभी छात्रों ने बड़े उत्साह और सक्रियता के साथ भाग लिया। अभियान की शुरुआत में क्लब प्रभारी श्री नरदेव सिंह ने छात्रों को ओजोन परत के महत्व और इसे सुरक्षित रखने की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार औद्योगिक गतिविधियों और प्रदूषण के कारण ओजोन परत पतली होती जा रही है, जिससे पर्यावरणीय असंतुलन पैदा हो रहा है।
श्री नरदेव ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने की दिशा में कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “ओजोन परत हमें हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है, जिससे त्वचा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है। इसे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।” विद्यालय के कंप्यूटर अध्यापक मिस्टर इसरार ने भी अभियान में भाग लिया और छात्रों को ओजोन परत के संरक्षण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे छोटी-छोटी आदतें, जैसे कम पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों का इस्तेमाल और पेड़-पौधों की देखभाल, ओजोन परत को सुरक्षित रखने में सहायक हो सकती हैं।
अभियान के दौरान छात्रों ने न केवल रानीताल बाग की सफाई की, बल्कि वहां मौजूद स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को भी पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। छात्रों ने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए अपने आसपास सफाई रखने का आग्रह किया। यह सफाई एवं जागरूकता अभियान पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का एक सराहनीय प्रयास था, जिससे ओजोन परत और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम उठाने की प्रेरणा मिली।
Share the news