डुमेहर को मिली बैंक शाखा की सौगात, संजय अवस्थी और मुकेश शर्मा की सक्रियता लाई रंग

अर्की विधानसभा क्षेत्र के डुमेहर गांव में आज बहुप्रतीक्षित बैंक शाखा का शुभारंभ हुआ। इस ऐतिहासिक मौके पर अर्की के विधायक और पूर्व CPS श्री संजय अवस्थी तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। दोनों नेताओं की अथक मेहनत और लगातार प्रयासों से यह शाखा यहां स्थापित हो सकी है, जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह और आभार देखा गया।

संजय अवस्थी ने कहा कि डुमेहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। अब उन्हें डिजिटल बैंकिंग, ऋण सुविधा, बचत खाते और UPI सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि यह सब मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन और कांग्रेस सरकार की विकासशील सोच का परिणाम है।

वहीं मुकेश शर्मा ने कहा कि यह बैंक शाखा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगी और छोटे व्यापारियों व किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का उद्देश्य सिर्फ योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि धरातल पर उन्हें उतारना भी है।

इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे और स्थानीय जनता ने संजय अवस्थी व मुकेश शर्मा का धन्यवाद करते हुए इसे विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया।

Share the news