
दिल्ली : भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में चिकित्सा जगत के प्रख्यात विशेषज्ञ डॉ. विवेक बिंदल को रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय और नवाचारपूर्ण योगदान के लिए “बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर नेशनल फ़ेलोशिप अवार्ड–2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कल, 17 दिसंबर 2025 को राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय पुरस्कार चयन समिति द्वारा डॉ. विवेक बिंदल का चयन चिकित्सा विज्ञान में उनकी असाधारण उपलब्धियों, विशेषकर रोबोटिक सर्जरी को नई दिशा देने और आधुनिक तकनीक के माध्यम से मरीज़ों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए किया गया।
समारोह में अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. पी. सुमनाक्षर सहित अनेक प्रतिष्ठित विद्वान, साहित्यकार, चिकित्सक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने डॉ. विवेक बिंदल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से उन्होंने न केवल चिकित्सा क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छुई हैं, अपितु देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गौरवान्वित किया है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. विवेक बिंदल ने भारतीय दलित साहित्य अकादमी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उन्हें चिकित्सा सेवा और शोध के क्षेत्र में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा।
यह सम्मान समारोह चिकित्सा, सामाजिक सरोकार और उत्कृष्टता के संगम का सशक्त उदाहरण रहा।





