#ड्रग विभाग की टीम ने पकड़ीं दवाएं और कच्चा माल, गोदाम सीज *

See the source image

#खबर अभी अभी सोलन बयूरो*

1 दिसंबर 2022

बुधवार को बद्दी स्थित बाईपास रोड पर ड्रग विभाग ने नकली दवा निर्माण करने वाले एक और गोदाम पर छापा मारा। इसमें दवाएं और कच्चा माल बरामद किया गया। टीम ने पकड़े गए कच्चे माल और दवाओं के चार सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं और गोदाम को सीज कर दिया है।

नकली दवाएं पकड़े जाने के क्रम में ड्रग विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को बद्दी स्थित बाईपास रोड पर ड्रग विभाग ने नकली दवा निर्माण करने वाले एक और गोदाम पर छापा मारा। इसमें दवाएं और कच्चा माल बरामद किया गया। पुलिस और दवा निरीक्षकों की गठित टीम ने पकड़े गए कच्चे माल और दवाओं के चार सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं और गोदाम को सीज कर दिया है। ड्रग विभाग की टीम ने रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी की ओर से बताए गए बद्दी बाईपास मार्ग पर दुकान (नंबर 22) के पते पर पहुंचकर तलाशी ली। बद्दी के बाइपास रोड़ पर स्थित 9 कांप्लेक्स में आरोपी ने एक ओर गोदाम बना रखा था।

जहां पर मकान मालिक की उपस्थिति में तलाशी ली और मकान मालिक के बयान दर्ज किए। यहां पर अनपैक्ड लूज टैबलेट की रिकवरी की गई। जिसमें टेल्मिसर्टन (13.14 किग्रा), कैल्शियम कार्बोनेट (17.9 किग्रा), एम्लोडिपिन और टेल्मिसर्टन (1.67 किग्रा) की बाइलेयर्ड टैबलेट और टेल्मिसर्टन (5.86 किग्रा) का मिश्रित पाउडर बरामद किया गया। गोदाम से बरामद ड्रोटावेरीन और कैल्शियम की नकली गोलियों के कंप्रेशन में इस्तेमाल किए गए पांच सेट को डाई और पंच किया गया। परीक्षण के लिए चार नमूने लिए गए। उक्त सभी विस्तृत नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री को जब्त कर परिसर को सील कर दिया गया है। इसमें अब न्यायालय से हिरासत आदेश लिया जाएगा।

नकली दवाएं पकड़े जाने के क्रम में ड्रग विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को बद्दी स्थित बाईपास रोड पर ड्रग विभाग ने नकली दवा निर्माण करने वाले एक और गोदाम पर छापा मारा। इसमें दवाएं और कच्चा माल बरामद किया गया। पुलिस और दवा निरीक्षकों की गठित टीम ने पकड़े गए कच्चे माल और दवाओं के चार सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं और गोदाम को सीज कर दिया है। ड्रग विभाग की टीम ने रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी की ओर से बताए गए बद्दी बाईपास मार्ग पर दुकान (नंबर 22) के पते पर पहुंचकर तलाशी ली। बद्दी के बाइपास रोड़ पर स्थित 9 कांप्लेक्स में आरोपी ने एक ओर गोदाम बना रखा था।

जहां पर मकान मालिक की उपस्थिति में तलाशी ली और मकान मालिक के बयान दर्ज किए। यहां पर अनपैक्ड लूज टैबलेट की रिकवरी की गई। जिसमें टेल्मिसर्टन (13.14 किग्रा), कैल्शियम कार्बोनेट (17.9 किग्रा), एम्लोडिपिन और टेल्मिसर्टन (1.67 किग्रा) की बाइलेयर्ड टैबलेट और टेल्मिसर्टन (5.86 किग्रा) का मिश्रित पाउडर बरामद किया गया। गोदाम से बरामद ड्रोटावेरीन और कैल्शियम की नकली गोलियों के कंप्रेशन में इस्तेमाल किए गए पांच सेट को डाई और पंच किया गया। परीक्षण के लिए चार नमूने लिए गए। उक्त सभी विस्तृत नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री को जब्त कर परिसर को सील कर दिया गया है। इसमें अब न्यायालय से हिरासत आदेश लिया जाएगा।

राज्य ड्रग नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि बद्दी के बाइपास रोड़ पर एक अन्य गोदाम के बारे में आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ से पता चला। जिसके बाद टीम ने वहां पर छापेमारी की। जहां से कच्चामाल और अनपैक्ड लूज टैबलेट मिली हैं। विभाग ने पकड़ी गई दवाओं और कच्चे माल के सैंपल लिए हैं। साथ ही गोदाम को सीज कर दिया है।राज्य ड्रग नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि बद्दी के बाइपास रोड़ पर एक अन्य गोदाम के बारे में आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ से पता चला। जिसके बाद टीम ने वहां पर छापेमारी की। जहां से कच्चामाल और अनपैक्ड लूज टैबलेट मिली हैं। विभाग ने पकड़ी गई दवाओं और कच्चे माल के सैंपल लिए हैं। साथ ही गोदाम को सीज कर दिया है।

Share the news