


hw-remosaic: 0;
touch: (0.44513887, 0.44513887);
modeInfo: ;
sceneMode: Night;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 0.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
ख़बर अभी अभी सोलन ब्यूरो
02 जुलाई 2024
जिला सोलन में खबर अभी अभी द्वारा आयोजित “सितारे सम्मान समारोह” में 10+2 परीक्षा में 80% प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा मेडल एवम् सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा और उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन सरदार गुरबिंदर सिंह बाहरा, गगन हॉस्पिटल बद्दी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर गगन जैन, उपनिदेशक शिक्षा विभाग सोलन गोपाल चौहान उपस्थित रहेंगे खबर अभी अभी एवम् मुख्य सहयोगी एवं के रूप में बाहरा यूनिवर्सिटी शिमला हिल्स जबकि को – पावर्ड सहयोगी गगन हॉस्पिटल बद्दी एवं सह-सहयोगी के रूप में ,जीएमएच लैबोरेट्री , एलआर ग्रुप ऑफ इंटीट्यूट सोलन, रेनी स्टील बद्दी, तिरुपति ग्रुप पांवटा साहिब, प्राइम स्टील इंडस्ट्रीज बद्दी, एसजेवीएन लिमिटेड, पीयूष कार बाजार सोलन, हिमालयन कॉलेज कालाअंब
कप्तान स्टील ( कुंडलस लोह उद्योग) बद्दी, क्रिएशन सोलन के संयुक्त
सहयोग से किया जा रहा है जनमंच में 03 जुलाई कल को होने वाले कार्यक्रम में हिमाचल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड में इस वर्ष 80 % एवं उससे अधिक अंक लाने वाले कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम का आयोजन “बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट “में किया जाएगा । कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे होगा ।छात्र-छात्राएं सुबह 8:00 बजे से 10:00 तक पहुंचकर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें ।कार्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपनी अंक तालिका या पहचान पत्र या आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर आए सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों 98052-67886,98051- 51511
98576- 91009 पर संपर्क कर सकते हैं



