तमिलनाडु में जहरीली शराब से मरने वालो की संख्या बढ़कर 29 हुई , 60 से अधिक हस्पताल में भर्ती

ख़बर अभी अभी तमिलनाडु ब्यूरो

20 जून  2024

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने चिंता जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की.मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर दुख जताया और कहा कि इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने वाले लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं. इस अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा, अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा…..

Share the news