
#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*
9 फरवरी 2023
तमिलनाडु में होने जा रही टी-20 नागेश क्रिकेट ट्रॉफी के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम वीरवार को कुल्लू से रवाना हो गई है। नागेश ट्रॉफी इस बार चेन्नई में होने जा रही है। इसमें पूल-ए में हिमाचल की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम 13 से 17 फरवरी तक चार मैच खेलेगी। जिला मुख्यालय ढालपुर से हिमाचल के 14 खिलाड़ियों का दल रवाना हुआ। इसमें कुल्लू से संजय शर्मा, बीआर कौशल, हेम राज, गोपाल चंद, राजकुमार और राजविंदर, मंडी से उमेश कुमार, तेजराम वर्मा, विजय कुमार, सूरज, हमीपुर से प्रिंस, सिरमौर से वीरेंद्र कुमार, चंबा से अविनाश शर्मा और लाहौल-स्पीति के पंकज ठाकुर शामिल हैं। टीम बीआर कौशल के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी।
इसके अलावा टीम के कोच मनोहर सिंह और टीम मैनेजर प्रदीप शर्मा होंगे। हिमाचल प्रदेश दृष्टिबाधित क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि हिमाचल टीम का पहला टी-20 मैच 13 फरवरी को आंध्र प्रदेश के साथ होगा। 14 फरवरी को दूसरा मैच मेजबान तमिलनाडु, तीसरा 15 को झारखंड और चौथा मैच 16 को केरल के साथ खेला जाएगा हिमाचल प्रदेश दृष्टिबाधित क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि हिमाचल टीम का पहला टी-20 मैच 13 फरवरी को आंध्र प्रदेश के साथ होगा। 14 फरवरी को दूसरा मैच मेजबान तमिलनाडु, तीसरा 15 को झारखंड और चौथा मैच 16 को केरल के साथ खेला जाएगा।
#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*





