
खबर अभी अभी ब्यूरो
बिलासपुर
30 मार्च,25
जिला बिलासपुर के नगर पंचायत तलाई के वार्ड नंबर-5 में एक ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लाभ सिंह (54) पुत्र स्वर्गीय करतार सिंह, निवासी दुगाल कलां, तहसील पातणा, जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के तलाई विश्रामगृह से सरहयाली खड्ड जाने वाली सड़क पर शनिवार देर रात चालक लाभ सिंह सैप्टिक टैंक से जुड़ा ट्रैक्टर (एचपी 12ए-9319) लेकर जा रहा था। इस दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते लाभ सिंह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। हादसे की सूचना पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पृथी चंद धीमान ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस थाना तलाई की टीम प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर के नीचे दबे लाभ सिंह को मृत पाया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। पुलिस ने धारा 281 और 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।


