
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
27 मार्च 2024
हिमाचल भाजपा ने तीन डीसी और एसपी को बदलने के लिए चुनाव आयोग का रुख किया है। भाजपा के कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर की ओर से राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई है कि शिमला संसदीय क्षेत्र में तीन अधिकारी इसी संसदीय क्षेत्र के रहने वाले हैं और लंबे समय से इसी संसदीय क्षेत्र में तैनात हैं। इनकी कार्यकाल की अवधि भी 3 साल से ज्यादा है। इसलिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए इन्हें यहां से बदला जाए, क्योंकि लोकसभा चुनाव के साथ अब विधानसभाओं के उपचुनाव भी घोषित हो गए हैं।
इसलिए इनके तबादले करना जरूरी है। भाजपा ने कहा है कि एसपी शिमला संजीव गांधी जो मूलतया सोलन जिला के अर्की के रहने वाले हैं। इनके साथ डीसी शिमला अनुपम कश्यप जो शिमला जिला के शोघी के रहने वाले हैं और शिमला संसदीय क्षेत्र से ही संबंधित हैं। इसके साथ उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा जो शिमला जिला के रहने वाले हैं और इसी संसदीय क्षेत्र में तैनात हैं। गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले चुनाव आयोग के फार्मूले के अनुसार राज्य सरकार ने अधिकारियों के तबादले कर दिए थे, लेकिन सिर्फ गृह क्षेत्र के आधार पर भाजपा ने अब तीन अधिकारियों की शिकायत की है।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





