
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन
1 अप्रैल 2023
![]()
उपमंडल पांवटा साहिब स्थित बायांकुआं में एक तेज रफ्तार कार चालक ने महिला की टांग कुचल दिया | हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय पेश आया जब महिला पैदल किसी काम से बैंकुआ की तरफ जा रही थी|
तभी एक तेज रफ्तार काले रंग की कार आई और महिला की टांग कुचल कर फरार हो गई| इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित महिला को सिविल अस्पताल पहुंचा साहिब लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला को हर सेंटर के लिए रेफर किया गया |
हादसे में घायल पीड़िता की पहचान करना उम्र 31 वर्ष पत्नी हीरा पोस्ट ऑफिस अजी बाला जामनिवाला तहसील पौंटा साहिब के तौर पर हुई है | सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने बताया कि महिला की दोनों टांगे डैमेज हो गई है| जिसके चलते उन्हें आगामी उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है|
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन





