थल सेना भर्ती की अलग अलग श्रेणियों के प्रवेश पत्र जारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

10 अप्रैल 2023

सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल शलभ सनवाल ने आज यहां बताया कि अग्निवीर सामान्य ड्यूटी श्रेणी के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 5 से 8 अप्रैल 2023 तक विभिन्न चरणों मे जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शेष श्रेणियों के लिए प्रवेश पत्र 11 अप्रैल तक उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि उम्मीदवार वैबसाईट www.joinindianarmy.nic.in के साथ पंजीकृत लॉग इन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डॉउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने उम्मीदवारों से आह्वाहन किया कि वह प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें ताकि उन्हें प्रवेश परीक्षा में कोई समस्या पेश न आए।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news