थाना देहरा के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान युवक से बरामद की 26.53 ग्राम चरस

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

23 फरवरी 2023

कांगड़ा के थाना देहरा के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान युवक से 26.53 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को हेड कांस्टेबल सुनील डढवाल की अगुआई में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। खबली दोसड़का में राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक एक युवक की तलाशी ली तो चरस बरामद हुई। पुंलिस ने मूहल गांव निवासी भाग सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने पुष्टि की है।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news